पुलिस ने मारा छापा, अवैध गांजा के 244 पौधे जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम बहपुर मे मुखबिर की सूचना द्वारा मिली जानकारी में एक व्यक्ति ग्राम बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुए है । जिसकी सूचना थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में निरीक्षक बी एल गौलिया व थाना स्टाफ साथ पहुंच घेरा बंदी की गई उसके बाद छापा मारने की कार्यवाही कि गई । कार्यवाही करते हुए , जिसमे कुल गांजा के 244 पौधे मिले । जिसका वजन 32 किलो 800 ग्राम कीमत 16,400 रु. है । जो अपराध क्रमांक 120/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायालय राजेंद्रग्राम में पेश किया गया । थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार उनका जेल वारंट बनने से आरोपी मकर महरा पिता भूरवल महरा व आरोपी अनूप शाह महरा पिता मकर महरा , दोनो निवासी ग्राम बहपुर थाना अमरकंटक को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।
