पंचायत में राशि गबन के आरोपी सचिव दिलीप को दिया अतिरिक्त पंचायत का प्रभार
अनूपपुर
कोतमा जनपद अंतर्गत पंचायत की योजना का दुरुपयोग करते हुए शासकीय राशि का गबन किए जाने के आरोपी सचिव को अतिरिक्त पंचायत का प्रभार भी जिला पंचायत के द्वारा सौंप दिया गया है। इसके साथ ही जिस पंचायत में वर्तमान में सचिव पदस्थ है उसे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत का प्रभार दिया गया है जिससे दोनों ही ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित होंगे।
*यह है मामला*
जिला पंचायत के द्वारा कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेराबांध में पदस्थ सचिव दिलीप कुमार शर्मा को ग्राम पंचायत निगवानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि इन दोनों पंचायत की दूरी लगभग 15 किलोमीटर की है ऐसे में दोनों ही ग्राम पंचायत के कार्य अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की वजह से प्रभावित होंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा पर पूर्व में ग्राम पंचायत भाठाडांड में पदस्थ रहने के दौरान बीपीएल शौचालय ,स्कूल शौचालय तथा ग्राम कोरया में पीसीसी रोड निर्माण में 1 लाख 80 हजार रुपए के अनियमित भुगतान तथा आहरण किए जाने को लेकर के न्यायालय अपर कलेक्टर विकास,मुख्य कार्यपालन अधिकारी विहित प्राधिकारी पंचायत , जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा की गई जांच में दोषी पाए जाने पर राशि वसूली का आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद सचिव को दोहरे पंचायत का प्रभार दे दिया गया है जबकि निगवानी के समीप ही कई पंचायत ऐसे हैं जहां के सचिव को यहां का प्रभार दिया जा सकता है और वह दोनों ही पंचायत का कार्य निर्वहन भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।