पॉलिथीन का उपयोग होगा पूर्णत: प्रतिबंधित, तालाबो की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश

पॉलिथीन का उपयोग होगा पूर्णत: प्रतिबंधित, तालाबो की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्देश

*कलेक्टर ने साफ-सफाई कार्य का किया निरीक्षण, डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य*


शहडोल

कलेक्टर तरुण भटनागर ने आज शहडोल नगर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पांडव नगर के अमृत सरोवर में किए जा रहे साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने  मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर के तालाबों की साफ सफाई कराने तथा तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए । 

  कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर में पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने की कार्यवाही के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक, थैली आदि बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अर्थदंड लगायें तथा पॉलिथीन को जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा इसके लिए सतत अभियान शुरू किया जाए जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जन जागृति पैदा करने तथा व्यवसायिक संस्था इत्यादि द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही हो ।

कलेक्टर तरुण भटनागर ने कहा कि प्रत्येक दुकानों, व्यवसायिक स्थलों, प्रतिष्ठानों इत्यादि में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा तथा कचरे का निपटान डस्टबिन में ही किया जाए।  कलेक्टर ने कहा की स्वक्षता निरीक्षक तथा वार्ड दरोगा  कचरा कलेक्शन के लिए प्रतिदिन डस्टबिनों से कचरा एकत्रित करवाएंगे तथा जिन भी दुकानों, प्रतिष्ठानों, संस्था आदि द्वारा डस्टबिन नहीं रखा मिलेगा उन्हें सर्वप्रथम समझाइश दी जायेगी और फिर भी पालन न होने पर नियमसंगत कार्यवाही की जायेगी, ODF ++ तथा स्वच्छता के सभी लक्ष्य पूरे करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शहडोल नगर के स्वच्छता निरीक्षक तथा वार्ड दरोगा सहित स्वच्छता में लगी टीमों के कार्यों का निरीक्षण किया तथा ODF ++ एवं स्वच्छता के बिंदुओं की कार्यवाही की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अक्षत बुंदेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget