विश्‍व वानिकी दिवस पर अमरकंटक में रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन का किया गया आयोजन

विश्‍व वानिकी दिवस पर अमरकंटक में रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन का किया गया आयोजन 

*मैराथन में कमिश्‍नर, एडीजीपी, व्यय प्रेक्षक, कुलपति, एसपी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने की*


अनूपपुर

विश्‍व वानिकी दिवस के अवसर पर मां नर्मदा के उद्गम एवं ऐतिहासिक पर्यटन पवित्र नगरी अमरकंटक के मेला ग्राउण्ड में 5 किलो मीटर की रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन का आयोजन प्रातःकालीन बेला में आयोजित किया गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत आयोजित वोट मैराथन में शहडोल संभाग के कमिश्‍नर बी.एस. जामोद व शहडोल पुलिस जोन के सहायक पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रामकृष्ण केड़िया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विष्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, वन मण्डलाधिकारी श्रद्धा पेन्द्रे, एसडीएम सुधाकर बघेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी बीरेन्द्र पटेल सहित स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, स्थानीय नागरिक व युवा शामिल हुए।

रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। लोकतंत्र के इस महात्यौहार में सभी को मतदान तिथि 19 अप्रैल को अपना मत अनिवार्य रूप से दिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में नए मतदाताओं की सहभागिता कर उन्हें विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ सहभागिता की। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने संकल्प भी दिलाया गया। रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन में प्रतिभागियों ने साहस और जज्बे का परिचय देते हुए मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 5 किलो मीटर के रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन में पुरुष वर्ग में साहिल माझी को प्रथम, अजय यादव को द्वितीय तथा हरीष जायसवाल को तृतीय पुरूस्कार तथा चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे श्री आशुतोष सिंह और अरविन्द सिंह को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में मनीता मरावी को प्रथम, शान्ति परस्ते को द्वितीय तथा सरस्वती देवी को तृतीय पुरूस्कार तथा चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे साधना धुर्वे और आस्था श्याम को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ। चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अमरकंटक में विष्व वानिकी दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर वन एण्ड वोट मैराथन के अवसर पर छायादार पौधे का रोपण शहडोल संभाग के कमिष्नर बी.एस. जामोद व शहडोल पुलिस जोन के सहायक पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रामकृष्ण केड़िया तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के आयोजन में वन मण्डलाधिकारी श्रद्धा पेन्द्रे व रेन्जर बीरेन्द्र पटेल ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया। विभिन्न धाराओं में अपराधी मोहम्मद मुस्लिम, वसीम अहमद की सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक ने किया घोषित।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget