युवा कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला, सोरेन व केजरीवाल को जेल भेजने का किया विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर
युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहा में युवा कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैये, कुछ दिवस पूर्व झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को षड्यंत्र पूर्वक जेल भेज दिए जाने तथा कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खातों को फ्रीज किये जाने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में युवा कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मौजूद रहें, जहां युवा कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक दिया। उक्त प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को षडयंत्र कर जेल भेज दिया और कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी षडयंत्र कर जेल भेज दिया गया, जिसका हम युवा कांग्रेसजन विरोध करते है, तथा मोदी सरकार द्वारा तानाशाहपूर्ण रवैया अपनाकर हिटलरशाही दिखाते हुए शासकीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के समस्त बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया, जिससे कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाये और मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव न लड़ सके, जिसका भी हम युवा कांग्रेसजन विरोध करते हैं। साथ ही गुड्डू चौहान यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक सिपाही मजबूती से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है इस तरह की हरकतों से कांग्रेस पार्टी कमजोर होने वाली नही है। आज इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हमने मोदी सरकार को चेताया है कि अगर मोदी सरकार ने अपने तानाशाहपूर्ण रवैये पर रोक नही लगाई तो युवा कांग्रेस का एक एक सिपाही सड़को पे उतरकर उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करेगा। उक्त प्रदर्शन में ज़िलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ समस्त ज़िला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।