जिला चिकित्सालय में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को कराया गया शुरू
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सोनोग्राफी मशीन होने के बावजूद गर्भवती महिलाओं व मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इसके कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। काफी दिनों से जिला चिकित्सालय में बंद पड़ी थी ।ज्ञात होगी जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सोनोग्राफी की सुविधा पहले थी । रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण हो जाने के कारण रेडियोलॉजिस्ट यह पद खाली बड़ा था जिस कारण सोनोग्राफी मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा था। सोनोग्राफी मशीन अस्पताल परिसर में धूल खा रही थी। ज्ञात होगी कि बीते 20 फरवरी को जिला पंचायत के सभापति नर्मदा सिंह एवं जिला पंचायत अनूपपुर उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर ,जिला पंचायत के सदस्य दरोगा सिंह मरावी, भारती केवट, रंजीत सर्राटी को चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सोनोग्राफी मशीन को चालू करने की बात सी एम एच ओ डॉ. ए के अवधिया जी एवं सिविल सर्जन डॉक्टर परस्ते से मिल कर कहीं थी। कलेक्टर के निर्देश पर सीएचएमओ द्वारा सोनोग्राफी मशीन के संचालन के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार मोगरे की पदस्थापना की गई। 12 मार्च मंगलवार को सी.एच.एम.ओ.अनूपपुर डॉ. ए. के.अवधिया द्वारा रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार मोगरे को ज्वाइनिंग करा गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर सोनोग्राफी जांच शुरू कराई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. सोनी ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अनूपपुर डॉ. धनीराम सिंह श्याम ,स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ. अनीता सिंह व अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
*ओपीडी पर्ची कटवा कर ले सकते हैं लाभ*
सी एम एच ओ अनूपपुर डॉक्टर ए के अवधिया ने बताया कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी मशीन के माध्यम से सुविधा प्राप्त होगी। अस्पताल परिसर में ओपीडी की पर्ची काटने के बाद सोनोग्राफी मशीन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।