प्रधानमंत्री ने अनूपपुर-कटनी तीसरी लाईन परियोजना के तहत लाईन का किया वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने अनूपपुर-कटनी तीसरी लाईन परियोजना के तहत लाईन का किया वर्चुअल लोकार्पण 


अनूपपुर

भारतीय रेल अधोसंरचना के उन्नयन हेतु भारतीय रेल प्रबंधन द्वारा किए गए कार्यों का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पण व अनेक रेल सुविधा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर 10 वंदे भारत ट्रेन एवं 4 विस्तारित वंदे भारत ट्रेन सेवाओं सहित अन्य नई ट्रेन सेवाओं का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। 

अनूपपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष द्वय रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल, लक्ष्मण राव, जयन्तोदास गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, पार्षद संजय चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, रेलवे प्रबंधन के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य को 15143 करोड़ रुपये व छत्तीसगढ़ राज्य को 6896 करोड़ रुपये का आवंटन प्रदान किया है। देश में रेल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कड़ी आज जुड़ गई, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक स्टेषन एक उत्पाद स्टालों, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों तथा तीसरी व चौथी लाईन से संबंधित कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पण किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में अनूपपुर सहित शहडोल, बुढ़ार व विश्रामपुर रेलवे स्टेशनों पर स्थापित एक स्टेशन, एक उत्पाद स्टालों तथा अनूपपुर-कटनी तीसरी लाईन परियोजना के तहत अमलाई-लोरहा तीसरी लाईन का राष्ट्र को समर्पण हुआ। 

 इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्पना की सिद्धी के लिए चौतरफा कार्य कर रहे हैं। जहां एक ओर अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। रेलवे अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget