विवाह कार्यक्रम में गए प्रोफेसर के सोने घर मे चोरो ने बोला धावा, जेवरात, नगद पार
शहड़ोल
शहडोल जिला मुख्यालय में चोरों ने एक प्रोफेसर के सूने मकान पर धावा बोल दिया और जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर फरार हो गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडवनगर की है। जहां चोरों ने शंभूनाथ कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर दिलीप तिवारी के सूने मकान पर धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात और कैश चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर किसी रिश्तेदार के शादी में शामिल होने के लिए गए थे। जब वे घर लौटे तो गेट का ताला टूटा था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं आलमारी से जेवरात और कैश गायब मिले। प्रोफेसर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।