फुल्की खिलाने के बहाने नाबालिग से जंगल मे ले जाकर किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शहड़ोल/पपोध
फुल्की खिलाने के बहाने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। इसी सिलसिले में आज जिले की पपौंध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पपौंध थाना क्षेत्र की रहने वाला एक 29 वर्षीय युवक राजेश सिह गोंड़ पड़ोस में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी को गोलगप्पे ( फुल्की) खिलाने के बहाने बाइक में बैठाकर कर जंगल से लगे पहाड़ ले गया था। वहां आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी मानसकि रूप से कमजोर है जिसका फायदा उठाते हुए उसके साथ पड़ोसी युवक ने दुराचार किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित किशोरी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी से बताई तो वह उसे जान से मार देगा।
धमकी से डरी सहमी किशोरी जब घर पहुंची तो उसने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। जिस पर परिजनों ने पपौंध पुलिस से मामले की शिकायत की। परिजनों की शिकायत पर ब्यौहारी थाने में दुराचारी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी रह। जिसे आज पपौंध पुलिस ने पटपहरा ग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।