एसईसीएल की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी
शहड़ोल/अनूपपुर
शहडोल जिले में संचालित हो रहे एसईसीएल का रामपुर बटुरा खदान लगातार विवादों में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, चाहे वह भूमि स्वामियों को मुआवजा देने की बात हो या नौकरी दोनों में ही एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लग रहे हैं। ऐसे में आज गुस्साये है ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलरी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रामपुर बटुरा खुली खदान में किसानों की भूमियों का अधिग्रहण करने के बाद से किसानों को मुआवजा नहीं मिला है और ना ही नौकरी दी जा रही है ऐसे में गुस्सा आए किसान व ग्रामीणों द्वारा प्रबंधन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है बीते तीन महापूर्व भी ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना शुरू कर दिया था जहां पर प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि 3 माह के भीतर वह सभी किसानों को मुआवजा और रोजगार दे देंगे। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही नौकरी ऐसे में गुस्साये है ग्रामीणों ने एक बार फिर से एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और काम बंद करते हुए मुआवजे और नौकरी को लेकर अड़ गए हैं उनका कहना है कि अब जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और कॉलरी में किसी प्रकार का काम नहीं होने दिया जाएगा।
*ग्रामीण व किसानों ने प्रबंधन को दी चेतावनी*
रामपुर में संचालित खदान को लेकर शुरू से ही विवाद देखने को मिला है प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ वादा खिलाफी किए जाने के बाद लगातार किसान ग्रामीण परेशान है ऐसे में अब गुस्साए ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बड़ी चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि यदि अब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह यहां पर खदान को संचालित नहीं होने देंगे ऐसे में आज मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंची लेकिन पुलिस प्रशासन की भी बात ग्रामीणों ने नहीं मानी और लगातार प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही काम को भी रोक दिया।
