शराबी बाइक सवार लाइनमैन के बाइक को मारी टक्कर लाइनमैन जबलपुर रेफर
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले की वितरण केंद्र जैतहरी के अंतर्गत क्योंटार में कार्यरत सहायक लाइन मैन गंगा राम राठौर रात्रि लगभग 9 बजे फाल्ट लाइन सुधार कर अपनी मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनके कार्यक्षेत्र के ग्राम धनगवां में शराब पीकर उल्टी दिशा में मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा जोरदार ठोकर मारने से गंगा राम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका दाहिना पैर फेक्चर होने के साथ साथ उनके मुंह और कान में भी गंभीर चोट लगी है। जिला अस्पताल अनूपपुर में प्राथमिक उपचार और पुलिस कार्यवाही कराने के बाद जामदार हॉस्पिटल जबलपुर में उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कराकर एम्बुलेंस से रवाना कराया गया है।
*इनका कहना है*
ये घटनाएं रोजाना होती है, किसी न किसी के साथ इसका प्रमुख कारण जगह-जगह शराब बिकना और प्रशासन का इन पर लगाम न लगाना है।
*आर के गुप्ता सहायक अभियन्ता जैतहरी*
