दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर, पति पत्नी की हुई मौत दो घायल का इलाज जारी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में दो बाइक सवार आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय भूषण चौधरी पत्नी 35 वर्षीय बंतूबाई किसी विवाह समारोह में शामिल होने पतेरा टोला से ग्राम लातार जा रहे थे तभी ग्राम बदरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कोतमा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने भूषण चौधरी की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे भूषण चौधरी एवं पत्नी सहित सामने वाले बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को तत्काल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां भूषण चौधरी और उसकी पत्नी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया गया। वही मृतकों के परिजनों ने चिकित्सकों पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कोतमा ने मामले को शांत कराया है।
