7 लाख की चंदन लकड़ी पिकअप सहित जप्त, तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने पिकअप में चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी अनूपपुर जिले के रहने वाला है। उनके पास से 90 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के गौरेला के ग्राम अंधियारखोह और दर्री के दो लोग मध्य प्रदेश से चंदन की लकड़ी की तस्करी कर अपने पास रखे हैं। इसे ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। इसी बीच पिकअप वाहन आने की सूचना पर साइबर सेल थाने की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी की। टीकरकला चौराहे के पास एक संदिग्ध पिकअप को रोककर जांच की गई। जिसमें 3 प्लास्टिक की बोरियों में चंदन की लकड़ी मिली।
पुलिस ने जब जितेंद्र सिंह और मोतीलाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चंदन की लकड़ी काटकर मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास लाया गया था। वहीं, चंदन की लकड़ी संरक्षित प्रजाति होने और चंदन के परिवहन का परमिट नहीं होने के कारण लकड़ी और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों में एक मप्र के अनुपपुर जिले के जैतहरी निवासी जीतेंद्र सिंह सारथी उम्र 29 वर्ष और दूसरा गौरेला निवासी मोतीलाल यादव उम्र 40 वर्ष है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।