युवक पर हुआ जानलेवा हमला, थाना में हुई शिकायत, 307 का मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 10 निवासी रवि दयाल द्विवेदी उम्र 36 वर्ष ने कोतमा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका भाई विष्णु दयाल उम्र 45 वर्ष जो मानसिक तौर पर अस्वस्थ है, वह घर से साइकिल लेकर कहीं चला गया था, फिर नहीं लौटा जिसकी तलाश में रवि दयाल द्विवेदी पहले कोतमा थाना पहुंचते हैं उसके पश्चात बस स्टैंड होते हुए बंजारा के आसपास विष्णु दयाल के होने की सूचना उन्हें प्राप्त होती है रवि दयाल अपने भाई को ढूंढते हुए बंजारा चौक के निकट स्थित अंसारी गैरिज में पहुंचते हैं जहां देखते हैं कि गैरेज में उसके भाई विष्णु दयाल को कुछ लोग अपने साथ बैठाये हुए हैं जहां पहुंचकर रवि द्वारा उन लोगों से विष्णु दयाल के बारे में बताया जाता है कि विष्णु दयाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है लेकिन वह लोग उसे जाने नहीं देते, रवि दयाल के द्वारा बार-बार अपने भाई को छोड़ने के लिए निवेदन करते हैं लेकिन बात मानने की बजाय सभी अक्रोशित हो जाते हैं और रवि दयाल पर हमला कर देते हैं रवि दयाल के द्वारा बताया गया कि मुझ पर एतेशाम अंसारी के द्वारा राड से हमला किया गया, जिससे सिर में और कंधे पर गंभीर चोट आई है इस संबंध में कोतमा थाना प्रभारी के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
