किओस्क बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर, रुपये, गहने , CCTV कैमरा व मॉनिटर ले उड़े चोर

किओस्क बैंक की छत तोड़कर अंदर घुसे चोर, रुपये, गहने , CCTV कैमरा व मॉनिटर ले उड़े चोर


अनुपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक के किओस्क में चोरों के द्वारा कियोस्क के छत में लगी हुई एस्बेस्टस सीट को तोड़कर किओस्क बैंक में रखे हुए नगद रुपए सहित गहने और सीसीटीवी कैमरे और डीजीआर को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी शिकायत किओस्क बैंक संचालक के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।

बिजुरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्यालय के समीप स्थित सेंट्रल बैंक कियोस्क में बीती रात को अज्ञात चोरों के द्वारा सेड को तोड़कर दुकान के अंदर दराज में रखे हुए 18,540 नगद तथा 30000 कीमती सोने का मंगलसूत्र एवं सीसीटीवी कैमरा चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी शिकायत कियोस्क संचालक रानी अग्रवाल के द्वारा बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है।

सेंट्रल बैंक का कियोस्क कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के घर से 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। पुलिस के द्वारा शिकायत पर जांच की जा रही है। इससे पूर्व भी माइन्स कॉलोनी तिराहे पर स्थित केसरवानी किराना दुकान में दुकान की सीट तोड़कर चोरी की वारदात को एक सप्ताह पूर्व ही अंजाम दिया गया था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget