अरहर के खेत में उप सरपंच का मिला शव, हथियार से अज्ञात आरोपियों ने की हत्या

अरहर के खेत में उप सरपंच का मिला शव, हथियार से अज्ञात आरोपियों ने की हत्या

*मृतक के घरवाले बैठे धरने पर, डॉग स्कॉट के साथ-साथ फिंगर एक्सपर्ट भी मौके पर*


शहडोल

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बिजही गांव में राहर के खेत में बरहा टोला के उप सरपंच का खून से सना शव मिला है। परिजन एवम ग्रामीण शव के पास ही धरने में बैठ गए है और डॉग एस्कॉर्ट के साथ-साथ फिंगर एक्सपर्ट तथा विशेष जांच टीम को बुलाने की मांग पर अड़े है। पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से उपसरपंच की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह रोज की तरह मृतक उप सरपंच समय लाल साहू उम्र 42 वर्ष घर से सुबह शौच के लिए खेत की ओर गया था तभी अज्ञात हमलावरों ने उपसरपंच को धारदार हथियार से सर में और शरीर के कई स्थानों पर वार कर मौत की घाट उतार दिया। समय लाल साहू वर्तमान में बरहा टोला पंचायत का उप सरपंच था। रविवार की सुबह जब वह शौच के लिए गया लेकिन घर काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तब घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की घर से महज 500 मीटर की दूरी पर राहर के खेत में खून से सना शव परिजन देख हैरान रह गए। और मामले की जानकारी ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस की घडायल 100 को दी गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।.

*घटनास्थल पर ही चल रहा विरोध प्रदर्शन*

उपसरपंच की हत्या के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल पर ही विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोगों की मांग है कि मौके पर डॉग स्कॉट के साथ-साथ फिंगर एक्सपर्ट एवं मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आए और मामले की बारीकी से जांच कर जल्द से जल्द हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। राहर के खेत में सैकड़ो की तादाद में लोग बैठे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं।

*घटनास्थल में ही है शव*

राहर के खेत में शव के पास ही लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना को 10 घंटे बीत गए हैं ,लेकिन पुलिस अब तक मृतक के शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी है। पुलिस का कहना है कि लोगों की मांग कि जब तक जिले से जांच की टीम शव के पास जांच करने नहीं पहुंचेगी तब तक स्थानीय पुलिस मौके से शव नहीं उठाएगी।

*डॉग स्कॉट के साथ-साथ फिंगर एक्सपर्ट भी मौके पर*

10 घंटे से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानिक पुलिस ने कई बार परिजन एवं ग्रामीणों से बातचीत करनी चाहिए लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है ।जिसके बाद अब मौके पर डॉग स्कॉर्ट के साथ-साथ फिंगर एक्सपर्ट वा एसडीओपी मौके पर पहुंचे हैं। और मामले की जांच पर जुटे हैं ,लेकिन विरोध प्रदर्शन अभी जारी है। थाना प्रभारी मोहन पड़वार का कहना है कि उप सरपंच की धारदार हथियार से हत्या अज्ञात बदमाशों के द्वारा की गई है। मामले पर जांच की जा रही है, परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, शहडोल मुख्यालय से डॉग स्कॉर्ट एवं फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची गई है। इस मामले में पांच संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले पर खुलासा किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget