जंगली सुअर ने किया हमला, घायल की टूटी हड्डी वन विभाग से नही मिली कोई सहायता राशि


शहड़ोल/खन्नौधी

शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र खन्नौधी अंतर्गत ग्राम सन्ना रामसरन पनिका पिता राममिलन पनिका निवासी ग्राम सन्ना के द्वारा  झुरही तेलईया जंगल में गाय बकरी चरा रहा था, उसी समय अचानक जंगली सुअर आकर हमला कर दिया, जिससे  रामसरन पनिका घायल हो गया तभी गांव के बतू यादव भैंस चरा रहा था चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने के लिए दौड़ा तब तक रामसरन घायल हो चुका था उसे उठाकर गाँव के लोगों को फ़ोन के माध्यम से खबर दी तब शंकर बैगा की मोटर साइकिल लेकर मौके में पहुंचा और देखा की खून से बह रहा है। घायल स्थिति को मोटर साइकिल में बैठकर सन्ना वन चौकी लाया गया, घायल को देखकर डिप्टी साहब ने साफ साफ मना कर दिया की यहां से कुछ नही होगा जाओ अपना इलाज कराओ यहां  से कोई सहायता राशि नही मिलेगा रेंज ऑफिस  जाओ वही से कुछ कर सकता है इतना सुनकर खून से लाल पीड़ित रेंज ऑफिस पहुंच कर वन परिक्षेत्र अधिकारी को पूरी कहानी बताने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा बीड गार्ड को बुलाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू भेजा गया पर गंभीर चोट होने के कारण गोहपारू अस्पताल से एबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज जारी रहते पता चला की बाया तरफ के कंधे की हड्डी टूट गई है। वन विभाग से उपचार के लिए कोई सहायता राशि नही दिया गया है।

*इनका कहना है*

उनका प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया हैं।  घायल के इलाज में जो खर्चा होगा उसकी क्षतिपूर्ति दिया जायेगा।

*वन परिक्षेत्र अधिकारी खन्नौधी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget