अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़कर किया जप्त
अनूपपुर/कोतमा
रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आधी रात को ट्रैक्टर पर लोड कर खनिज संपदा रेत की चोरी की जा रही है। अनूपपुर जिले में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में वन कर्मी कारण सिंह के ऊपर रेत माफियाओं ने हमला कर अवैध रूप से रेत से भरे ट्रैक्टर को लूट लिया गया था और गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दी थी। जिसका मामला भी थाना में पंजीबद्ध है।
रात में बृजेश पांडे सहायक उप निरीक्षक ने गस्त के दौरान पैरीचुआ तिराहे पर घेराबंदी किया गया चालक अजयपुरी पिता सोरत पूरी उम्र 25 वर्ष ग्राम चंगेरी थाना कोतमा से एक पावर ट्रैक्टर एमपी 65 ए ए 38 90 में लोड रेत को पकड़ कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही बिना नंबर के ट्रैक्टर में रेत लोड था जिसका वाहन चालक दलपत सिंह पिता राम प्रसाद सिंह गोड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रेऊला से रेत के संबंध में कागजात की मांग की गई किंतु कागजात न देने पर दोनों ट्रैक्टर को थाना कोतमा में रेत सहित जप्त कर लिया गया थाना कोतमा में दलपत सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/ 24 एव अजय पुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/24 दोनों के विरुद्ध धारा 379 भारतीय दंड विधान 4/ 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया। दोनों अलग अलग ट्रैक्टर की कीमत 4-4 लाख बताई जा रही हैं