युवा नेता के प्रयास जर्जर विद्यालय मामले में मंत्री जी ने लिया संज्ञान, जल्द बन सकता है नया भवन

युवा नेता के प्रयास जर्जर विद्यालय मामले में मंत्री जी ने लिया संज्ञान, जल्द बन सकता है नया भवन


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के बिजुरी नगर से महज लगभग 8 किलोमीटर के आसपास ग्राम पंचायत अंतर्गत का मामला है꫰ इस जगह के विद्यालय भवन में जान जोखिम रखकर छोटे छोटे तकरीबन 300 से भी अधिकांश विद्यार्थी पढ़ने एवं शिक्षक पढ़ाने को विवश हैं꫰ प्नाप्त जानकारी अनुसार विद्यालय की स्थापना 1957 ई. में हुआ रहा जो अब काफी अत्यधिक रूप से जर्जर हो चुका है꫰ जिसे सही मायने में ध्वस्त कर नई बिल्ड़िंग भवन का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए, जिससे विद्यालय में शिक्षक विद्यार्थियो को जहाँ निर्भय होकर शिक्षा दे पाएं वहीं अध्ययनरत विद्यार्थी भी निर्भीक रुप में पढ़ाई कर सके साथ ही विद्यार्थियो के अभिभावक भी चिंता दूर हो꫰ विद्यालय की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग को खबर के जरिए अवगत कराने की कोशिश की गई, जिससे अध्ययनरत नौनिहालों का शिक्षा के साथ किसी बड़े अप्रिय अनहोनी होने से इनका जीवन भी सुरक्षित हो पाए। युवा नेता शिवमूरत केवट (भाजपा मंड़ल महामंत्री राजनगर) द्वारा भोपाल पहुँच पहले पत्र देकर फिर वही प्नकाशन खबर दिखाकर मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया। पत्र एवं खबर देखने पश्चात मामले की गंभीरता को समझ तत्काल शिवमूरत केवट के समक्ष मंत्री जी ने अनूपपुर कलेक्टर को फोन के माध्यम से एवं पत्र लिखकर शीघ्र समीक्षा निरीक्षण कर नवीन शाला भवन स्वीकृत या मरम्मत किए जाने आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है꫰ अब देखना यह होगा कि इस आदेश का पालन कब तक होता हैं या फिर वही खानापूर्ति साबित होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget