पहले दिन के गिद्ध गणना में मिले 155 गिद्ध, 40 गिद्धों के रहवास स्थल, घोसला चट्टाने मिली

पहले दिन के गिद्ध गणना में मिले 155 गिद्ध, 40 गिद्धों के रहवास स्थल, घोसला चट्टाने मिली


अनूपपुर

मध्यप्रदेश वनविभाग द्वारा आदेशित तीन दिवसीय गिद्ध गणना के प्रथम दिन अनूपपुर वनमंडल में अहिरगवां एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र में गणना के दौरान 155 गिद्धों का प्रत्यक्ष दर्शन कर गणना किया गया तथा 39 गिद्धों के रहवास स्थल,घोसला चट्टानों एवं पेड़ पाए गए।

मध्यप्रदेश शासन वनविभाग द्वारा 16 से 18 फरवरी के मध्य तीन दिनों तक प्रदेश स्तरीय गिद्ध गणना कार्य के दौरान अनूपपुर वन मंडल ने 16 फरवरी के पहले दिन वन परिक्षेत्र अहिरगवां के पूर्व एवं पश्चिम कठौतिया,जुगवारी बीट में 121 वयस्क एवं अवयस्क गिद्धों के साथ 36 गिद्धों के घोसला मिले जबकि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीच में 34 गिद्धों के साथ 4 गिद्धों के घोसले पाए गए इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां अजेंद्र सिंह के साथ वनविभाग का मैदानी अमला एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल वायलेंटियर के रूप में गिद्ध गणना में सम्मिलित रहे,तीन दिनों तक चलने वाले इस गिद्ध गणना पर गणना पूर्ण होने पर जिले मे गिद्धों की संख्या स्पष्ट हो सकेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget