खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के 60 प्रकरणों में 64 लाख से अधिक का जुर्माना
अनूपपुर
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा माह जनवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक सतत् रूप से जिला अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिसमें खनिज रेत के 34 प्रकरण, खनिज बोल्डर के 11 प्रकरण, खनिज गिट्टी के 9 प्रकरण तथा खनिज कोयले के 6 प्रकरण कुल 60 प्रकरणों में न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर द्वारा निराकरण किया जाकर 64 लाख 26 हजार 186 रुपये अधिरोपित की गई है, जिसमें से 8 लाख 97 हजार 789 रुपये वसूल किया जाकर शासकीय कोष में जमा कराई गई है। उक्ताशय की जानकारी उप संचालक (खनि प्रशासन) अनूपपुर आशालता वैद्य ने दी है। उन्होंने बताया है कि खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
