मारपीट और अपमानित करने से प्रताडित होकर महिला ने लगाई थी फांसी, मामला दर्ज 3 आरोपी गिरफ्तार

मारपीट और अपमानित करने से प्रताडित होकर महिला ने लगाई थी फांसी, मामला दर्ज 3 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर/रामनगर

पुलिस थाना रामनगर द्वारा राजनगर में विगत 22.02.2024 को 27 वर्षीय महिला एकता महरा के द्वारा अपने घर में दुपट्टे से पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में जांच पूर्ण कर अवैध सम्बंधो के कारण मारपीट और अपमानित कर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित एवं प्रताडित करने का 05 आरोपियो पर अपराध दर्ज किया जाकर 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 22 फरवरी 2024 को सूचनाकर्ता रूकमणी प्रसाद महरा उर्फ लाला पिता शिवप्रसाद महरा उम्र 34 वर्ष निवासी क्वार्टर नम्बर 168 कमलनगर राजनगर का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि इसकी पत्नी एकता महरा उम्र 27 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर 168 कमलनगर राजनगर की शाम करीबन 07.00 बजे से 08.00 बजे के बीच अपने क्वाटर के बैठक वाले रूम में दुपट्टे से पंखा में फांसी लगाने से मृत्यु हो गई की कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में मर्ग क्र0 12/24 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया है। थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ मौके पर उपनिरीक्षक श्याम लाल मरावी, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक 84 सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक 72 श्रीश्याम शुक्ला, आरक्षक 389 मनोज उपाध्याय के द्वारा जांच की गई। घटना स्थल मृतिका एकता के घर के कमरे के दोनो दरवाजे अन्दर से बन्द थे, जब मृतिका का पति घर पहुंचा और कमरे के दोनो तरफ से दरवाजे बन्द होना पाया तो दरवाजे में हाथ डालने की जगह होने से उंगली अंदर डालकर दरवाजा खोलकर पत्नी को फांसी पर लटका देख उसकी जान बचाने के लिये तुरन्त पत्नी को नीचे उतारा और गले मे बंधा दुपट्टा खोल दिया किन्तु जान नहीं बचा सका। घटना स्थल निरीक्षण में मौके में फर्श पर कटे हुए ले लम्बे बाल और टूटी चूडियो के टुकडे, पिसी लाल मिर्च मिलने पर जप्त किये गये। शव निरीक्षण में मृतिका एकता महरा के शरीर पर गले में लिगेचर मार्क का निशान पाया गया एवं दाये गाल पर हल्का खरोच जैसा निशान एवं मृतिका की योनि के आस पास पिसी लाल मिर्ची का होना पाया गया। मृतिका का पीएम महिला चिकित्सक सहित दो डाक्टरो टीम सहित जिला अस्पताल अनूपपुर से कराया गया जिसमें डाक्टरो नें एकता महरा की मृत्यु का कारण फांसी लगने से होना बताया है। सम्पूर्ण मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका एकता महरा के साथ रामनरेश कुशवाहा के विगत 02-03 सालो से अवैध शारीरिक सम्बंध थे जिसका पता रामनरेश कुशवाहा की पत्नी एंव भाई भाभी को पता चल जाने पर दिनांक घटना 22.02.2024 के शाम करीबन 06.30 बजे मनोहर कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा, ललिता कुशवाहा के द्वारा एक राय होकर मृतिका के घर जाकर अवैध सम्बंधों का आरोप लगाकर रण्डी छिनार कहकर मारपीट की गई एवं सामाज में मुंह दिखाने लायक न रहे इसलिए सिर के बाल काट दिये गये एवं योनि में पिसी लाल मिर्च डालकर बुरी तरह से प्रताडित किया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही महिला नें कमरे के दोनो दरवाजे अन्दर से बन्द कर दुपट्टा से पंखा में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। जो मृतिका अनुसूचित जाति वर्ग का होने एवं आरोपीगण पिछडा वर्ग का होने से 05 आरोपियो मनोहर कुशवाहा पिता रामस्वरूप कुशवाहा उम्र 30 वर्ष,  सुनीता कुशवाहा पति रामनरेश कुशवाहा उम्र 36 वर्ष, सविता कुशवाहा पति पप्पू कुमार कुशवाहा उम्र 30 वर्ष, श्रीमती ललिता कुशवाहा पति मनोहर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष, रामनरेश कुशवाहा पिता रामस्वरूप कुशवाहा उम्र 42 वर्ष सभी निवासी राजनगर के विरूद्ध अपराध क्र0 66/24 धारा 306,458,323,294,34 भारतीय दण्ड विधान एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण की विवेचना प्रभारी एसडीओपी कोतमा सुमित केरकेट्टा के द्वारा की जाकर 03 आरोपियो रामनरेश कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सविता कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा रामनरेश कुशवाहा और मृतिका एकता महरा के बीच मोबाइल पर होने वाली बातो के सबूत के लिये मोबाइल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त की जाकर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी रामनरेश कुशवाहा नें उसकी खटाल (दूध डेरी) में काम करने वाले लाला उर्फ रूकमणी प्रसाद महरा की पत्नी से विगत 02-03 सालो से अवैध शारीरिक सम्बंध होना स्वीकार किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget