तीन लंगूरों की अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मौत, वनविभाग ने घायल शावक का कराया इलाज

तीन लंगूरों की अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मौत, वनविभाग ने घायल शावक का कराया इलाज


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत पोड़ी बीट ने गुरुवार की दोपहर तीन अलग-अलग स्थानो पर मुख्यमार्ग में अज्ञात वाहनों से टकराने पर तीन लंगूर-बंदरों की मौत हो गई वहीं एक मादा लंगूर का शावक के घायल होने पर वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा पोडी वन नाका में पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया है। इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर-जैतपुर मुख्य मध्य सोननदी के किनारे गुरुवार की दोपहर 12 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मादा लंगूर बुरी तरह कुचलकर मृत हो गई, जबकि उसका एक शावक घायल हो गया जिसकी सूचना पर पोडी बीट के बीट प्रभारी दिनेश कुमार रौतेल,सोनमौहरी बीट प्रभारी राजबली साकेत, भोलगढ़ बीट प्रभारी रोहित उपाध्याय,अनूपपुर के वन्यप्राणी संरक्षक शशिधर अग्रवाल,सुरक्षाश्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचकर मृत मादा के शव को रखते हुए घायल शावक को वन नाका पोंड़ी लाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया इस बीच बरबसपुर में कक्ष क्रमांक आर एफ 302 के मुख्यमार्ग में तथा एन एच 43 में भोलगढ़ गांव की समीप वाटरशेड तालाब के पास कक्ष क्रमांक 404 में लंगूर-बंदर अज्ञात वाहनों से टकराने पर मृत मिले तीनों बंदरों के शवो को पोड़ी बीट के जंगल में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पंचनामा तैयार कर दाह संस्कार किया गया वहीं घायल शावक को स्वतंत्र विचरण हेतु उनके परिवारों के पास ही छोड़ दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget