पुलिस झूठी जानकारी देकर कर रही है गुमराह, शासन की कल्याणकारी योजना को लग रहा है पलीता
*अपराध बेलगाम, पुलिस नही लगा पा रही हैं लगाम, टीआई के कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले की सबसे चर्चित थाना बिजुरी जो हमेशा किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहता हैं। कई बार थाना प्रभारी के ऊपर कई बार गंभीर आरोप लग चुके है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की सबसे कल्याणकारी योजना सीएम हेल्पलाइन में भी झूठी जानकारी देकर प्रशासन को गुमराह करने में लगी हुई है, अभी कुछ दिनों पहले रेत माफियाओं का पुलिस व रेत माफिया के साथ साठ गांठ का वायरल हुआ ऑडियो जो नगर के साथ-साथ पूरे जिले व संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ था व बना हुआ है, इसके पहले थाना प्रभारी पर मोबाइल पर गाली देने का भी एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद थाना प्रभारी की छवि खराब होने के साथ किरकिरी भी हुई थी। इस तरह के आरोप से बिजुरी पुलिस प्रशासन के निष्पक्षता पर कई सवाल खड़े कर रहा है, बिजुरी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से परेशान व त्रस्त होकर इधर आम जनमानस द्वारा सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेकर न्याय की उम्मीद की गई, मगर भ्रष्टाचार में लिप्त बिजुरी पुलिस द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी झूठी जानकारी देकर प्रशासन को ही दिगभ्रमित करने लगी, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है, शिकायत कर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा शिकायत पर कार्यवाही ना किए जाने से बिजुरी थाने के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी मगर बिजुरी थाने द्वारा उस शिकायत में मेरे से संपर्क न कर उल्टा प्रशासन को झूठी जानकारी देकर प्रशासन को ही दिग्भ्रमित करने में लगा हुआ है, जिससे मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना सीएम हेल्पलाइन से भी लोगों की न्याय की उम्मीद में पानी फिरता नजर आ रहा है, बिजुरी थान में इस प्रकार से कई सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में झूठी जानकारी देकर आम जनमानस में सीएम हेल्पलाइन के प्रति भी न्याय की उम्मीद को कम करता जा रहा है, प्रदेश सरकार को चाहिए कि सीएम हेल्पलाइन जैसे शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने वाले ऐसे अधिकारियों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए| जिससे लोगों में सीएम हेल्पलाइन के प्रति जो उम्मीद थी वह कायम रह सके।
बिजुरी थाना अंतर्गत इस समय अवैध काम जोरो पर फल फूल रहा है। इस क्षेत्र में अपराध का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। शराब, जुआँ, सट्टा, कबाड़ के अलावा चोरी की घटनाए प्रतिदिन बढ़ रही हैं जिसमे बिजुरी थाना की पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। दिन दहाड़े जुआँ सट्टा जैसे अवैध कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस से ज्यादा अपराधी हाईटेक हो गए हैं। पुलिस की नाकामी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। थाना प्रभारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं। थाना प्रभारी के कार्यकाल में सैकड़ो चोरियां हुई होंगी, जिसमे कुछ चोरियों के अलावा आज तक कोई खुलासा नही हो सका है। पुलिस की इस कार्यशैली से देशभक्ति जनसेवा का नारा साफ नजर आ रही हैं। जनचर्चा हैं कि वर्तमान समय में टीआई राजेश उइके के कार्यकाल में अपराध की संख्या में बहुत बढ़ोत्तरी हुई हैं। ऐसे टीआई का जल्द से जल्द स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।