श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने कार सेवक मन्नू लाल पैदल अयोध्या हुए रवाना
अनूपपुर
मां नर्मदा जी के परम भक्त कार सेवक मन्नूलाल सेन मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम सरकार के दिनांक 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए। अनूपपुर से अध्योध्या के लिये रवाना हो गये। मन्नूलाल अनूपपुर स्थित इंदिरा तिराहा में राजा राम सरकार जी का जयकारा लगाते हुये रवाना हुये । स्थानीय निवासियों ने उनकी यात्रा को भव्य बनाते हुये पटाखा फोड़कर एवं बैण्ड बजाकर रवाना किया । उनकी यात्रा के रवाना के समय अनूपपुर के निवासी पं शिवनारायण चतुर्वेदी जी ने तिलक लगाकर एवं सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने माला पहनाकर उनको रवाना किया। कार्यक्रम में एडवोकेट अजय सिंह, संजीव द्विवेदी, रामनारायण पटेल,आशुतोष त्रिपाठी, वासुदेव गौतम, अजय शर्मा, बृजमोहन गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विद्यानंद शुक्ला, संतोष मिश्रा-एपीसी सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर, आदर्श शर्मा, आशीष त्रिपाठी आदि लोगो ने रवाना किया । श्री सेन अनूपपुर से शहडोल, चचाई, बुढ़ार होते हुये शहडोल, से जयसिंहनगर, ब्यौहारी, रीवा, मनगवां,कटरा, चाकघाट, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुये अयोध्या पहुंचेगे। श्री सेन ने प्रतिदिन 40 किमी. पैदल चलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोगो ने श्री सेन की निर्विघ्न यात्रा संपन्न करने हेतु भगवान श्रीराम से प्रार्थना की है।