माफियाओ ने काटा सागौन का पेड़, तार टूटा बिजली सप्लाई हुई बन्द, डीएफओ ने किया निरीक्षण

 माफियाओ ने काटा सागौन का पेड़, तार टूटा बिजली सप्लाई हुई बन्द, डीएफओ ने किया निरीक्षण

*लगातार हो रही हैं सागौन के हरे पेड़ की अवैध कटाई, विभाग नही कर पा रहा है कार्यवाही*


अनूपपुर

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सुबह ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में विगत दिनों एक हाथी द्वारा किए गए तीन घरों में तोड़फोड़ के निरीक्षण के लिए जा रहे थे तभी उन्हे लखनपुर से पचरीपानी वनमार्ग के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो पूर्व में भी अगरियानार बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में लगे बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों को आरा मशीन से काटकर उठाकर ले गए, पर वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही न करने के कारण लकड़ी चोर खुले आम आरा मशीन से सागौन के एक बड़े पेड़ को काटा जो इस मार्ग में गिरता हुआ लखनपुर से पचरीपानी को गयी बिजली लाइन को तोड़ते हुए जमीन में पड़े होने के कारण आवागवन अवरुद्ध रहा है रास्ते में पहुंचने पर पेड़ के गिरने से बिजली तार टूट कर जमीन में पड़े होना देखकर श्री रौतेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर विद्युत तार को ठीक कर लाइन चालू करने के निर्देश के साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति एवं मुख्य वन संरक्षक शहडोल व्रृत एल,एल, उईके को फोन कर अज्ञात तत्वों द्वारा काटे गए बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल जांच कर कर हरे पेड़ों को काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के की बात कहीं इस बीच वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष पचारीपानी अनूप सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटे गए सागौन पेड़ जो मुख्य मार्ग में पड़ा रहा है को काटकर मुख्यमार्ग के किनारे किया इस दौरान ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार रौतेल,अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल सम्मिलित रहे हैं। सूचना के बाद दोपहर में अनूपपुर वन वन मण्डलाधिकारी एस,के,प्रजापति ने वन अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर पूर्व में काटे गए बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई को देखते हुए कार्यवाही की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget