रेलवे मजदूर कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर की एक दिन की भूख हड़ताल

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर की एक दिन की भूख हड़ताल


अनूपपुर

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने रेलवे स्टेशन अनूपपुर के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर केंद्र सरकार से पूरी करने की मांग की हैं। 6 घंटे की भूख हड़ताल सुबह 10 से 3 बजे तक रहीं। भूख हड़ताल को स्थानिय रेल कर्मचारी एवं शाखा के पदाधिकारी ने अपना नैतिक समर्थन दिया।

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया नई पेंशन योजना जो वर्तमान में चल रही हैं उसे हटाकर, पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को एनएफआईआर नई दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एम. राघवैया के आह्वान, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के अध्यक्ष तपन चटर्जी के निर्देश, मंडल समन्वय बिलासपुर बी कृष्ण कुमार एवं लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में बिलासपुर, अनूपपुर एवं मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित किया गया। 10 जनवरी को शहडोल, उमरिया, पेंड्रारोड, रायगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल करने के समर्थन में भूख हड़ताल किया जाएगा।

रेलवे मजदूर कांग्रेस इस भूख हड़ताल के माध्यम से नई पेंशन स्कीम वापस लेने और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए एनएफआईआर के निर्देश पूरे देश में 8 से 11 जनवरी तक भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रही है। जहां भारतीय रेल कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा हैं। इस दौरान अनूपपुर के रेल कर्मचारी पदाधिकारी ने अपना नैतिक समर्थन दिया। शाखा सचिव रामदास राठौर, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष सदाशिव पांडे, सहायक सचिव संजीव राव, सक्रिय कार्यकर्ता एस.सी. कोरी, रामबली, अशोक कुमार, राकेश कोल, के.वी.आर. मूर्ति, थान सिंह, मदन दत्ता, मौमिता मजूमदार, नेहा गुर्जर, अंकित कुमार, पंचम सिंह, पप्पू कुमार सहित अन्य शामिल रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget