मवेशियों से भरा पिकअप पुलिस ने पकड़कर वाहन सहित किया जब्त, दो पर मामला दर्ज
अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निगवानी चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन से 6 नग मवेशी जब्त करते हुए चालक 28 वर्षीय बसंत कुमार पुत्र सुभेलाल पटेल निवासी पूर्वा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं वाहन मालिक दीपक कुशवाहा निवासी बीरनई थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 5973 में अवैध रूप से मवेशी पड़ा लोड कर ग्राम गोडारू की तरफ से निगवानी की ओर जाने वाला है। जहां सूचना मिलते ही निगवानी चौराहा के पास घेराबंदी की गई, जहां उक्त पिकअप वाहन सारंगगढ़ रोड की तरफ से आते दिखा, जिसे रोक गया। जहां पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक 6 नग पड़ा लोड़ था, जिसके बाद वाहन सहित मवेशी को जब्ति करते हुए मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस गोविंदा कोतमा में रखवाया गया तथा पिकअप वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक वा मालिक के खिलाफ कार्यवाही की गई।