यातायात, पुलिस व परिवहन विभाग ने की संयुक्त जाँच, वाहनों के काटे चालान

यातायात, पुलिस व परिवहन विभाग ने की संयुक्त जाँच, वाहनों के काटे चालान 


अनूपपुर

मध्यप्रदेश के गुना में बस में आग लगने के बाद हादसे में 13 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए है। जिसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की है। वहीं अब इस हादसे से सबक लेते हुए अनूपपुर में आरटीओ विभाग, कोतवाली पुलिस एवं यातायात विभाग भी सक्रिय हो गया है। यहां अनफिट वाहनों की चेकिंग की गई। बस, ऑटो एवं अन्य वाहनों में फिटनेस परमिट आदि की जांच की गई। वाहनों में दस्तावेज नहीं मिलने पर चालान भी कटा गया। गाड़ियों पर परमिट और फिटनेस की एक्सपायरी डेट भी पेंटर से मौके पर लिखवाई गई।

गुना में हुए हादसे के बाद अनूपपुर आरटीओ, कोतवाली पुलिस एवं जिला यातायात वाहनों की सघन जांच कर रहा है। अनूपपुर के बस स्टैंड, अंडरब्रिज एवं अन्य स्थानों पर बस, ऑटो के फिटनेस और परमिट की जांच की गई। मौके पर फिटनेस, बीमा, परमिट की जानकारी बस व ऑटो पर लिखवाई गई। यह हिदायत भी दी कि समय खत्म होने के पहले ही फिटनेस, बीमा, परमिट को रिन्यू कर लें। ऐसा नहीं करने पर चालान बनाया जाएगा एवं कार्यवाही की जाएगी।

संयुक्त कार्यवाही में आरटीओ प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, जिला यातायात प्रभारी विवेक दुबे एवं उनका स्टाफ उपस्थित था। बताया गया कि जिले की प्रत्येक बसों तथा सभी प्रकार के यात्री वाहनों की लगातार जांच की जाएगी। तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सख्त चालानी कार्यवाही के साथ-साथ जप्ती तथा परमिट, फिटनेस निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक वाहन स्वामी अपने वाहनों की कमियों को पूर्ति करने के बाद ही सड़क मार्ग पर अपने वाहनों को संचालित करे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget