शादीशुदा महिला से शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। यहां आरोपी ने 27 वर्षीय शादीशुदा महिला को शादी का झांसा देकर 4 माह तक दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी करने से मना करने पर महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय महिला जो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ही निवासरत है। उसकी पहचान आकाश नट पिता रोशन लाल नट निवासी पत्थलगांव जशपुर से हुई। महिला का पति हत्या के अपराध में जेल में बंद है। उसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला के साथ शादी का झांसा देकर 4 माह मार्च से जून महीने तक दुष्कर्म करता रहा।
महिला के शादी करने की बात करने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। शादी से मना करने पर महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही हैं। वहीं आरोपी महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है। रिश्तेदारी में ही इनकी जान पहचान हुई थी।