हाथी के हमले से मृतक के परिजनों को शीघ्र संपूर्ण सहायता राशि प्रदान की जाए- जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

हाथी के हमले से मृतक के परिजनों को शीघ्र संपूर्ण सहायता राशि प्रदान की जाए- जिलाध्यक्ष रमेश सिंह


अनूपपुर 

गत दिवस  जैतहरी क्षेत्र के बचहा टोला मे हाथियों के समूह ने  जबरदस्त उत्पाद बचाते हुए  एक व्यक्ति पर हमला कर  दिया जिसकी घटनास्थल पर ही  उसकी मृत्यु हो गई जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने गहरा शोक प्रकट करते हुए   करते हुए मृतक के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि  प्रधान कराने के लिए  जिला वन मंडला अधिकारी अनूपपुर को  पत्र लिखा है   पत्र लिखकर  लेख  किया है कि  गत दिवस अनूपपुर जिले में हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ से प्रवेश कर वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट अन्तर्गत बचहा टोला में पहुंचा, जहा पर बचहाटोला निवासी जर्नादन सिंह के पर हमला कर दिया गया जिससे उनकी दुखद मृत्यु हो गई |  मृतक के परिजनो को शीघ्र विभागीय सहायता राशि प्रदान कराने  का कष्ट करें |  ज्ञात हो की 4 जुलाई मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह पिता स्व,कुन्ना सिंह गोड पर एक हाथी ने हमला कर कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि मे विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-वाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहे  हाथियों का समूह  बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच कर रहे है जहां पर एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे है  व आस  पास के ग्रामों में विचरण कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget