अज्ञात कार ने मारी टक्कर, युवक हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर से रामनगर की ओर लौट रहे 28 वर्षीय युवक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक के सिर और हाथ में चोट आई है। गंभीर घायल युवक को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बाइक से रामनगर की ओर लौट रहे 28 वर्षीय राजेश बैगा को कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला में अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। राजेश के सिर और हाथ में चोट आई है। उसको कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। अस्पताल की तहरीर पर पहुंची कोतमा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला जांच शुरू कर दी है। युवक का इलाज डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर रहे हैं।