मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के 3 वाहन जप्त
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर व आपपास के क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों की चोरी लगातार बढ़ रही थी जिसकी शिकायत जैतहरी थाने से लेकर जिला पुलिस को भी वाहन मालिकों द्वारा दी गई चोरी की घटना को लगातार बढ़ने पर पुलिस भी चौकन्नी हो गई बीते दिवस बीच बाजार से क्रमश दो दुपहिया वाहन चोरी चले गए जिसकी सूचना वाहन मालिकों द्वारा जैतहरी थाने में दी जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार के दिशानिर्देशन एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल द्वारा थाना प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एस आई रविशंकर गुप्ता आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट आरक्षक सुरेश कोरी के अथक प्रयास से वाहन चोर को एक नही तीन तीन वाहनों समेत घर के पीछे आंगन में खड़ी दुपहिया वाहनों की जब्ती बनाते हुए आरोपी प्रदीप उर्फ चकरा चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र 24 वर्ध निवासी ग्राम लहरपुर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक क्रमश 182/23, धारा 379 आई पी सी अपराध क्रमांक 180/23 धारा 379 आई पी सी अपराध क्रमांक 108 /23 धारा के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया वाहनों को जैतहरी थाने में जब्ती कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।