रजहा धाम हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारा एवं भव्य शोभायात्रा
अनूपपुर
अनूपपुर रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति वार्ड क्रमांक 10 अनूपपुर के द्वारा हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाना है साथ ही दोपहर 2:00 से भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकालकर दूल्हा तालाब मंदिर की ओर प्रस्थान होगा वहां से शोभा यात्रा श्री बूढ़ी माई मंदिर होते हुए केशरी नंदन मंदिर वार्ड क्रमांक 13 से अमरकंटक तिराहा लगभग 5:00 बजे शाम को पहुंचेगा 5:30 इंदिरा तिराहा से होते हुए पुनः शोभा यात्रा रहजा धाम हनुमान मंदिर में समापन होना है आप सभी भक्तों गणों से निवेदन है कि सभी नगर वासी भगवान श्री हनुमान भक्त गण अधिक से अधिक संख्या में भंडारा एवं शोभायात्रा में पधार कर भगवान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण करें।
*निवेदक समस्त रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति सदस्यगण*
