उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर टी.एन शुक्ला का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सम्मान
अनूपपुर
38 वर्ष तक लगातार नोकरी में सेवा देते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सहित अन्य स्थानो पर कर्तव्य के पथ पर चलकर कई वर्षो तक अनूपपुर जिले के मलेरिया विभाग में कार्य कर रहे त्रियोगी नारायण शुक्ला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के पास पड़री ग्राम निवासी वर्तमान निवास घरोला मुहल्ला में संचालित टाइम पब्लिक स्कूल कोचिंग के संचालक जितेंद्र शुक्ला के पूज्य पिताजी के उत्कृष्ट काम किये जाने पर अंततः स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर पड़ी और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के मार्गदर्शन में प्रदेश भर के कई जिलों से अच्छा कार्य किये जाने को मद्देनजर रखते हुए कल भोपाल के एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमाण पत्र के साथ सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
टी एन शुक्ला सदैव ही अपने दिए गए दायित्व व शासकीय कार्य के प्रति कर्त्तव्य निष्ठा के साथ काम किये है। विगत वर्षो पूर्व कोयलांचल क्षेत्र में फैले मलेरिया से परेशान लोगों को समुचित स्वास्थ्य लाभ दिलाये जाने हेतु उन्होंने रात दिन बड़ी मेहनत करके काबू में लाने का काम किया था। इस तरह ही जनता की सेवा के लिए उन्होंने और भी कई बेहतर काम किये हैं जो यादगार के रूप में जिले भर की जनता को मालूम है।
बता दे की मलेरिया विभागअनूपपुर में पदस्थ त्रियोगी नारायण शुक्ला के उपरोक्त सम्मान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसआरपी द्विवेदी ,सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्ते, टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ,डीएचओ वन डॉ खान,डीएचओ टू, डॉ आर पी सोनी,डीपीएम सुनील नेमा सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों में खुशी का माहौल है वही इनके उक्त सम्मान को लेकर इनके रिश्तेदार मित्र परिजनो विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।