अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी में एक 22 वर्षीय युवक अभिषेक रजक पिता मनोज रजक द्वारा अपने ही घर में दुपट्टे से किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अभिषेक के चाचा संजय रजक ने थाना भालूमाडा में जानकारी देते हुए बताया कि अपनी दुकान जो कि सरकारी स्कूल जमुना कॉलोनी के पास है उसे खोलने जा रहा था तभी उसके बड़े भाई मनोज रजक का फोन आया की आओ घर में देखो अभिषेक दरवाजा नहीं खोल रहा है ऐसा बहू का फोन आया है कब संजय रजक घर गया तो देखा कि किचन का अंदर से दरवाजा बंद था और जब खिड़की से झांक कर देखा तो अभिषेक रजक दुपट्टे से अपने गले में फांसी लगा लिया था और मृत अवस्था में लटक रहा था तभी मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और जोर-जोर से दरवाजे को हिलाकर खोला तब जाकर दरवाजा खुला और अभिषेक रजक की मौत हो चुकी थी ज्ञात हो कि अभिषेक रजक के माता-पिता डिंडोरी गए हुए थे जहां पर वे खेती-बाड़ी करते हैं अभिषेक रजक अपनी पत्नी के साथ रहता था पत्नी भी फांसी लगाने के वक्त घर से बाहर थी अभिषेक रजक ने फांसी क्यों लगाई उक्त मामले की जांच भालू माड़ा पुलिस कर रही हैं।