साहसी बच्चियों ने शुरू किया गरबा महोत्सव, सोशल मीडिया में हो रही तारीफ लोगों का मिल रहा सहयोग

साहसी बच्चियों ने शुरू किया गरबा महोत्सव, सोशल मीडिया में हो रही तारीफ लोगों का मिल रहा सहयोग


अनूपपुर/कोतमा

सदैव नवरात्र में गरबा महोत्सव की धूम मची रहती है नवरात्रि के समय पंडालों के आसपास गरबा महोत्सव गरबा नृत्य के रूप में मनाया जाता है । इस बार कोतमा में 3 बच्चियों ने मिलकर नई परंपरा लागू करने का एक प्रयास किया है जिसमें चैत्र नवरात्र में भी गरबा महोत्सव का आयोजन कर धर्म के प्रति जागरूकता संदेश फैलाने का अलख ठान रखी है। कोतमा में रहने वाली बच्चियों रश्मि ताम्रकार और रूपांजलि  ताम्रकार, हनी गुप्ता ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 14 अप्रैल 15 अप्रैल  और 16 अप्रैल तक गरबा महोत्सव का आयोजन ठाकुर बाबा मंदिर के सामने सात फेरे मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाना है। आयोजित किए जाने वाले उक्त कार्यक्रम में लगभग 600 प्रतिभागियों का गरबा कार्यक्रम का आयोजन रखा है। आयोजक मंडल ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि इस वर्ष की भांति अब आगामी हर वर्ष यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके और इसे धार्मिक परंपरा के रूप में नगर में यह कार्यक्रम अगले वर्ष चैत्र नवरात्र के दिनों में ही रखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्यक्रम अब हर वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर में आयोजित हो। ग्रीष्मकालीन गरबा महोत्सव में गरबा महोत्सव जीतने वाली प्रथम जोड़ी को ₹11000 रुपए का प्रथम पुरस्कार रखा गया है वहीं द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 7हजार और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रखा गया है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के तौर पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget