स्कूली छात्रा के साथ युवक ने किया छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षण के दौरान अश्लीलता एवं छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व ही बदरा में स्कूली छात्राओं के समूह के साथ मनचलो द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था कि नए मामले में तितरी पौड़ी में रहने वाली कक्षा 11वी की छात्रा जो परीक्षा देने जमुना आई थी वापस घर जाने के दौरान रास्ते में आरोपी राजन सोनकर के द्वारा हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया। छात्रा के द्वारा जानकारी अपने परिजनों को दिए जाने के बाद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 509, 506 आईपीसी एवं 7, 8, 11,12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा कई दिनों से लगातार पीछा करते हुए परेशान कर रहा था जिसको लेकर पूर्व में परिजनों के द्वारा समझाइश दी गई थी फिर भी नही मानते हुए शर्मसार घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।