जंगल के झाड़ियो में लोहे की ईंट पुलिस ने किया जप्त, चोरो के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर/चचाई
अनूपपुर जिले के थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर दफाई अमलाई के गीता ग्राम जंगल में झाड़ियों में छिपाकर रखे लोहे के 49 नग ईट वनज 990 किलो को जब्त किया गया है। वहीं जब्त लोहे के ईटों को चोरी कर बेंचने की संभावना पर पुलिस ने दो अरोपियों शहनवाज उर्फ छोटू उर्फ बाबा व सद्दाम हुसैन दोनो निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई के खिलाफ धारा 41(1-4)/379 के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को शहनवाज पिता मुस्ताक अहमद व उसका भाई सद्दाम हुसैन पिता मुस्ताक द्वारा बसंतपुर दफाई अमलाई के गीता ग्राम के जंगल में झाड़ियों पर चोरी का ईंट नुमा लोहा चोरी कर छिपाकर रखे है। जहां सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 49 नग लोहे के ईटों को जब्त कर उसे थाना परिसर में रखा गया। वहीं दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये। जिस पर पुलिस ने चोरी के संदेह पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। उक्त ईट नुमा लोहा काॅलरी में चलने वाले डोजर के चैन में प्रयोग किया जाता है। जिससे संभावना जताई जा रही कि उक्त लोहा को काॅलरी से चोरी कर उसे बेचने के फिरार में रहे होगें।