अस्थियां पेड़ पर बांधने को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट, थाना में मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्ग मदन कुमार चौधरी पिता शंकर चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगल दफाई ने भालूमाड़ा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के दुकान के पास बैठा था तभी मोहल्ले कर रामाधार चौधरी अपनी पत्नी की अस्थियां लेकर मोहल्ले के नीम के पेड़ में जो उसके घर के सामने है उसमें बांध रहा था तब फरियादी का भाई गगन चौधरी रामअवतार चौधरी को बोला कि पेड़ में अस्थियो को पेड़ के पीछे टांग दो यहाँ बच्चे खेलते हैं तब रामाधार चौधरी गाली गलौज करने लगा तब फरियादी का भाई गाली देने से मना किया तो 2 लोग आए तो ईटा से मारा जब बचाव के लिए सज्जन चौधरी और उसकी मां बीच बचाव के लिए आए तो सज्जन चौधरी को सुभाष ने फूल के लोटा से सिर पर मार दिया जिससे खून बहने लगा और फरियादी को पारस चौधरी ने हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब मैं वहां से भाग गया तो पारस चौधरी बड़ा पत्थर फेंक कर उसे मारा जिससे उसे सिर में चोट लग गई और मेरी मां को भी सुभाष चौधरी ने उठाकर जमीन में फेंक दिया जिससे उसकी मां को काफी चोट लगी है जाते समय सभी लोग जान से मारने की धमकी दे गए हैं जहां उसके सिर दाहिने हाथ पीठ तथा काफी जगहों पर चोट लगी है जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 294 323 506 336 34 का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।