डॉक्टर हड़ताल में जाने की तैयारी में सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

डॉक्टर हड़ताल में जाने की तैयारी में सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

जिला अस्पताल में पदस्थ लगभग आधा सैकड़ा से कम डॉक्टर 1 मई से हड़ताल में जाने की तैयारी में इनके हड़ताल में जाने के चलते चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाएं चरमरा भी सकती हैं। बीते फरवरी माह में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया गया था लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक डॉक्टरों की मांग पूरी नहीं हो सकी है जिसके चलते यह सभी डॉक्टर ने आज सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनके द्वारा हड़ताल में जाने की बात भी कही गई है। डीसीपी योजना के लागू होने से जहां डॉक्टरों की वेतनमान में बढ़ोतरी हो सकेगी वहीं सुविधाओं में भी इजाफा होने की उम्मीद बताई जा रही है लेकिन सरकार के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते अकेले मध्य प्रदेश के 10000 चिकित्सक इस हड़ताल में लामबंद होने की तैयारी में है और इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था  चरमरा सकती हैं। अगर इनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो 1 मई से यह डॉक्टर पट्टी बांध कर दो दिनों तक हड़ताल करेंगे इसके बाद यह अनिश्चितकालीन के लिए सभी डॉक्टर हड़ताल में चले जाएंगे डॉक्टरों में हड़ता जाने के चलते जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी ऑपरेशन ड्यूटी महिला रोग विशेषज्ञ आंख रोग विशेषज्ञ जनरल ओपीडी समेत अन्य वार्ड भी प्रभावित होगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जिला अस्पताल में पदस्थ सभी डॉक्टर अगर हड़ताल में चले जाते हैं तो इससे किसी व्यवस्था पर काफी असर पड़ने की उम्मीद बताई जा रही है। वहीं इसके पहले से ही संविदा पैरामेडिकल के सदस्य पहले से ही हड़ताल में बैठे हुए हैं ऐसे में इस हड़ताल का असर इलाज करवाने वाले मरीजों पर पड़ सकता हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget