महिला से छेड़छाड़ का आरोपी, अखबार बांटने वाला हाकर बांट रहा है पत्रकारों का चरित्र प्रमाण पत्र

महिला से छेड़छाड़ का आरोपी, अखबार बांटने वाला हाकर बांट रहा है पत्रकारों का चरित्र प्रमाण पत्र


अनूपपुर

वास्तव में दिन प्रतिदिन पत्रकारिता का गिरता स्तर चिंतनीय है खबरों में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग ना सिर्फ आपके पत्रकारिता के पीछे की ओछी मानसिकता को दर्शाता है बल्कि आपकी पत्रकारिता के स्तर को भी साबित करता है अभी हाल  सुर्खियों मे आए कोयला साइडिंग के विरोध के मामले में जहां इंदिरा नगर वासी जन आंदोलन कर रहे हैं  वही दूसरी ओर साइडिंग देखने वाले मामा के इशारे पर पत्रकार नीरज गुप्ता को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह  अपना पत्रकारिता  धर्म को निभाते हुए कोयला साइडिंग से संबंधित मुद्दों को बेबाकी के साथ प्रकाशित कर रहे हैं  वही दूसरी ओर अपने आपको नगर का वरिष्ठ पत्रकार बताने वाला एक हाकर उन पत्रकारों की मनगढ़ंत समीक्षा कर न सिर्फ चौथे स्तंभ पर प्रहार कर रहा हैं बल्कि पत्रकारिता के स्वच्छ एवं पवित्र कलम को भी कलंकित करने पर आमदा है आइए जानते हैं कौन है नीरज गुप्ता पत्रकार के जीवन चरित्र मे अगर एक नजर डाली जाए तो 2001 मे दैनिक भास्कर ग्रुप से जुड़ कर अपनी पत्रकारिता का सफर शुरु करने वाले नीरज गुप्ता एक लंबे समय तक अमलाई के संवाददाता के रूप में काम किया उसके बाद क्षेत्र के सबसे अधिक लोकप्रिय अखबार अटल चुनौती मे पत्रकार साथी विजय तिवारी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ तत्पश्चात नवभारत जिला ब्यूरो अनूपपुर के दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रदेश टुडे शहडोल ब्यूरो के रूप में अपनी सेवा दी उसके बाद जेके न्यूज 24 के शहडोल एवं अनूपपुर ब्यूरो के रूप में बखूबी अपने दायित्वों  निर्वहन करते रहे तत्पश्चात वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर का अखबार दैनिक यश भारत के संभागीय ब्यूरो शहडोल के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं आपको बता दें कि अपने जीवन का एक लंबा समय पत्रकारिता क्षेत्र में देने की वजह से नीरज गुप्ता की खबरों में अच्छी पकड़ है यह किसी पहचान के मोहताज नहीं है पत्रकारिता के क्षेत्र में इनकी एक अलग ही छवि है बेदाग एवं स्वच्छ छवि के नीरज गुप्ता वर्तमान में प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन के संभागीय अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं लगभग 20 वर्षों के पत्रकारिता जीवन में आज तक इनके ऊपर कोई भी दाग  कोई भी अपराधिक मामला ब्लैकमेलिंग मानहानि यहां तक कि शिकायत भी दर्ज नहीं है चर्चा के दौरान नीरज गुप्ता ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है थाने में की गई शिकायत सिर्फ खबर छापने का आधार मात्र बनाया गया है यदि इनके खबर का एक भी शब्द सही है तो सिद्ध करें और मुझ पर मामला दर्ज करवाएं आइए वहीं हम दूसरी और जानते हैं की कौन है बृजेंद्र संक्षिप्त में बृजेंद्र हांकर का परिचय इस प्रकार है अपने आप को एक बड़े अखबार का संवाददाता बताने वाला बृजेन्द्र जिसके द्वारा वायरल की गई सारी खबरें फेसबुक पोर्टल या फिर फर्जी यूट्यूब में प्रकाशित की जाती है सूत्र बताते हैं अपने बड़बोले पन के लिए ख्याति प्राप्त बृजेन्द्र के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है मुंह के साथ-साथ चरित्र के भी गंदे इस तथाकथित व्यक्ति के ऊपर  महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध है साथ ही अपनी अमर्यादित एवं घिनौनी हरकतों की वजह से गांव वालों एवं बापू चौक के सम्मानित जनों द्वारा इनकी समय समय पर लात जूता से सेवा की है इसी वजह से कुछ मामलों में यह  शख्स फरियादी भी है चौक चौराहे एवं पान के ठेलो में धुआ का छल्ला उड़ाता इस पत्रकार का कभी कोई एक निश्चित ठीहां नहीं रहा है जैसे जैसे इन महाशय की कुटाई होती गई इनका अड्डा बदलता गया इनका कभी कोई एक माई बाप नहीं रहा समय-समय पर माई बाप बदलते रहते हैं लगभग 2 वर्ष पहले इनके बड़ी बीमारी ऑपरेशन मे जिन गांव के सम्मानित व्यक्ति एवं नगर सेठ द्वारा इस लाचार और जरूरतमंद पत्रकार बृजेंद्र को लोगों ने मदद की उस समय तो कुछ समय के लिए यह उनकी चौखट पर दुम हिलाता रहा  वह  लोग इसके लिए  भगवान थे लेकिन अपनी फितरत से मजबूर यह शख्स उन सभी को पानी पी पी कर गालियां देता है चुनाव के समय बड़े बड़े सेठ महाजनों के चौखट चुमने वाला यह शख्स बोटी ना मिलने पर उन्हीं के ऊपर भोकता है बरगवां गांव सहित पूरे नगर अपनी गंदी और घिनौनी पत्रकारिता का डंका पीटने वाले इस शख्स को लकड़ी के काम में अपने साथ जोड़ कर रोजी रोटी देने वाले नगर के प्रतिष्ठित जनों को भी चूना लगाने से बाज नहीं आया है  एक और पत्रकार के है जिनका हम जिक्र करने जा रहे हैं कभी आपने सोचा कि अतीक नामक भगोड़ा पत्रकार अपने टुटपुंजिया अखबार अखबार चला रहा हैं आपराधिक प्रवृत्ति के इस पत्रकार के ऊपर भी दर्जनों अपराधिक मामले हैं कोरेक्स फैंसी डील जैसी नशीले दवाओं का सौदागर एवं पूर्व में समय-समय पर जुए का फड़ संचालित करने वाले इस शख्स का अखबार का रजिस्ट्रेशन का आवेदन रद्द क्यों कर दिया गया था यह जांच का विषय है इनके अखबार मे भी बहुत सारे झोलझाल हैं यदि इनकी अखबार के नियमित कॉपी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मांग दिया जाए तो भी एक बड़े विषय से पर्दा उठ जाएगा टुटपुंजिया पत्रकार यदि आपके पास है सच कहने का दम हैं तो अपनी नजर घुमाइए और सबसे बड़े ब्लैकमेलर बदनाम पत्रकार जो कि इस क्षेत्र में बड़े बड़े सेठो के खैरात से जी रहे हैं  है दम है तो उनके खिलाफ लिखकर अभियान छेड़कर दिखाइए। तो कुछ बात में दम होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget