रहस्यमयी ढंग से हुआ लापता हुआ युवक, पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

रहस्यमयी ढंग से हुआ लापता हुआ युवक, पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर/भालूमाड़ा

कोतमा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 गोविंदा गांव निवासी सूरज दीन चौधरी ने थाना भालूमाडा में 10 अप्रैल को शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि 2 अप्रैल की रात्रि में लगभग 12:00 बजे दिन रविवार को ग्राम पयारी नंबर दो बेलहा निवासी चांदनी पिता कंधाई ने उसके पुत्र तुला 26 वर्ष को फोन करके बुलाया था उसके बुलाने पर उसका पुत्र मोटरसाइकिल से चांदनी के बुलाए पते पर पहुंच गया चांदनी ने तुला को कहा कि मैं रामलाल गुप्ता की किराने की दुकान के पास खड़ी हूँ तुम जल्दी आ जाओ और मेरा पुत्र मोटरसाइकिल लेकर चला गया। जब मेरा पुत्र वापस नहीं आया तब मैं काफी पता तलाश किया लेकिन तुला नही मिला पिता ने पुलिस को बताया था कि उसके पुत्र का बहला-फुसलाकर कहीं अपहरण कर किसी अज्ञात जगह ले जाकर उसकी हत्या तो नहीं कर दी गई है उसने पुलिस को शंका जाहिर करते हुए बताया कि मेरे पुत्र की पता तलाश कर चांदनी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। 22 दिन बाद भी पुलिस तुला का पता लगाने में नाकाम साबित हुई हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget