अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए आधा दर्जन ठिकानों में दबिश देकर अंग्रेजी एवं देसी मदिरा की जब्ती की गई है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चाका गांव में शिवलाल जयसवाल अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है जिसके कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन मदिरा की जब्ती की गई । नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी में हेतराम यादव के कब्जे से 17 पाव शराब की जब्ती की गई। वार्ड क्रमांक 11 कदम टोला में भैरव प्रसाद के कब्जे से 14 बियर एवं 5 पाव देशी प्लेन मदिरा को जप्त किया गया। इसी प्रकार नागेंद्र शर्मा गोविंदा के कब्जे से 10 पाव प्लेन जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतमा में 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है कि अन्य किसी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी