शोभा यात्रा निकाल भंडारे का हुआ आयोजन पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के ग्राम बेलिया बड़ी में हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल 2023 को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कुलदीप पांडे ने बताया इस मंदिर में पौराणिक गाथाएं जुड़ी हुई है और इस मंदिर का अपना एक अलग धार्मिक इतिहास है। सुबह 11:00 से 12:30 तक हनुमान जी की पूजा एवं संगीत के साथ आरती हुआ इसके पश्चात 2:00 से भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया और 4:00 से शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी. लवकुश शुक्ला .मुरली गौतम. रिंकू मिश्रा. विजय शुक्ला .केके सोनी .सत्य प्रकाश पांडे .प्रवीण पांडे. कैलाश पांडे. रामकिशोर मिश्रा .विपिन मिश्रा .कुलदीप मिश्रा. एवं समस्त ग्रामीण जन शोभायात्रा में रहे शामिलऔर किए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए।
*जैतहरी में भी रही हनुमान जयंती की धूम*
जैतहरी नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में स्थापित मंदिरों में भगवान श्रीराम भक्त हनुमानजी की जन्मोत्सव पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर के सिद्धबाबा मन्दिर दुर्गा माता मंदिर शारदा माता मंदिर देवी मड़िया बड़े बाबा का श्रीराम मन्दिर मेन बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर खाक चौक, नवा तालाब हनुमान मंदिर,शारदा मन्दिर मनागंज शिव मंदिर बर्तन बाजार हनुमान मंदिर धनगवा छिंदी माता मंदिर सिवनी, चोरभट्टी,खूंटाटोला दुर्गा माता मंदिर कल्याणपुर आदि मंदिरों में हनुमानजी की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया वही नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए नगर के तालाबो में विसर्जन किया गया।
*जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती*
पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, केशरी नंदन हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव अमहाई तलाब पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 13 स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर आयोजक समिति ने मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकली गई, जिसमें भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण का सजीव रूप साथ रहे, जो अमहाई तालाब से अमरकण्टक तिराहा, इंदिरा तिराहा,शंकर मंदिर,रजहा तालाब हनुमान मंदिर, दुल्हा तालाब होते हुए पुन: मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर पूजन हवन संगीतमयी आरती व भोग अर्पण उपरांत कन्या भोग के बाद भंडारे का प्रसाद मंदिर प्रांगण में बैठा कर खिलाया गया। शाम को सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम कराया गया जो देर रात तक चलता रहा। इसके अलावा दुल्हादेव एवं रेल्वे स्थित छोटी मढिया प्रचीन मंदिरों के साथ इंदिरा तिराहा सहित अन्य मंदिरों में स्थापित बजरंगबली का विधि विधान से हनुमान जी का प्रकट्योत्सव मनाया गया। पवित्र नगरी अमरकंटक में भगवान हनुमान जी का हनुमान प्रकट्योत्सव मंदिरों व आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली से सब ने प्रार्थना। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रकट्योत्सव मनाया गया। बिजुरी कुरजा गांव के लंगड़ा दादा के नाम से प्रसिद्घ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। दूर-दूर तक प्रसिद् बरंगवा के हनुमानजी, रजहा धाम, शिव मारूति मंदिर में भक्तों ने माथा टेक भंण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।