SBI बैंक में किसान क्रेडिट योजना केवाईसी फार्म के लिए इतनी भीड़ कि बुलानी पड़ी पुलिस
अनूपपुर/जैतहरी
भारतीय स्टेट बैंक जैतहरी में मंगलवार की सुबह किसान क्रेडिट योजना (kyc) फार्म व आधार कार्ड सुधरवाने के लिए काफी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ लग गई बढ़ती भीड़ की संख्या को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ी इस सम्बंध में आधार कार्ड के उपभोक्ताओं द्वारा बताया जा रहा है आधार कार्ड में कही जन्मतिथि गलत है कहि मोबाईल नम्बर नही या गलत है तो किसी का नाम मे परिवर्तन बताया जा उन सभी त्रुटियों को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा स्थानीय बैंक में जाकर सुधारने का कार्य किया जा रहा जैतहरी क्षेत्र में मात्र एक शाखा है जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत लगभग 84 ग्राम पंचायतों का लेखा जोखा होता है इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए जनहित में या तो बैंक से सम्बंधित कार्य बैंक परिसर में कराया जावे व अन्य किसी भी प्रकार के कार्य हो उन्हें अन्यंत्र व्यवस्था उपलब्ध कराई जावे।
