सैकड़ो कबूतरों की मौत, लोगो में दहशत का माहौल, जांच की दरकार

सैकड़ो कबूतरों की मौत, लोगो में दहशत का माहौल, जांच की दरकार


वेयरहाउस एफसीआई गोदाम नया बस स्टैंड अनूपपुर के अंदर सैकड़ो कबूतरों की हुई हत्या । जानकारी के अनुसार लगभग 30 से 35 बोरी खराब गेहूं की बोरी के साथ दो पेटी सल्फास जहरीले दवा जिसमें लगभग 20 किलो सल्फास गोदाम के अंदर रखा हुआ है गोदाम छत पर टूटा हुआ है जिसके कारण कबूतर जैसे पक्षियों के अंदर जाने से उनकी मौत हो गई परंतु अभी इसकी जांच होना बाकी है वही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है कोई उसे बर्ड फ्लू का संज्ञा दे रहा है कोई डर रहा है कहीं यह यही आस पास सफाई करके फेंक दिया जाता है तो कई उस जहरीले पदार्थ का असर जानवरों एवं मानव के ऊपर ना पड़े जिससे आने वाले समय में नया संकट खड़ा हो जिला वेयरहाउस प्रबंधक शासकीय कार्य से भोपाल गए हुए हैं उनसे बात नहीं हो सकी।

*इस मामले में जब सीएमओ  सुषमा मिश्रा अनूपपुर से बात करना चाहे तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नही किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget