4 वर्षीय मासूम की बिजली के खंबे से करेंट लगने से हुई मौत
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम गोधन में शनिवार की सुबह लगनग 11 बजे आंगन पर खेल रहे 4 वर्षीय मासूम की बिजली की खम्बे में करंट के झटके लगने से मृत्यु हो गई थाना जैतहरी से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बिन मौसम बरसात के कारण बिजली के खंबे बिजली के तारो के बीच सीमेंट की गिर्री टूट गई थी जिसके कारण बिजली के खंबे में करंट आ गया होगा जिसकी जानकारी न तो परिजनों को लगी न वहाँ के आसपास के ग्रामीणों को लगी अचानक बिजली के खंबे को खेल खेल में मासूम अंकुश राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 4 वर्ष जो बिजली के खंबे को पकड़ लिया जिसको बिजली के करंट के झटके लगे जिसकी जानकारी परिजनों व स्थानीय निवासी को लगती तब तक बहुत देर हो चुकी थी मासूम मृत्यु की नींद में सो गया पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा बनाकर मासूम के शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी व ग्राम गोधन में इस हादसे की वजह से मातम छाया रहा।
