युवती के साथ गांव के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम रेउसा में रहने वाली पार्वती पाव के साथ गांव के ही लोगों ने घर में जाकर मारपीट की है जिससे पार्वती को हाथ एवं पैर में चोट आई है पार्वती ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्वती के परिजन गांव के हर महुआ बिने गए थे वही पार्वती घर के आंगन में पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान गांव के ही आरोपी गांधी जयसवाल, रजनी केवट, अंगद केवट, बेलनिया केवट सभी निवासी रेउसा घर के अंदर प्रवेश कर गए और मारपीट करने लगे, इसके बाद इन्होंने घसीट कर बाहर ले गया और बाहर भी मारपीट की हालांकि इस दौरान आस-पड़ोस के लोग पहुंच बीच बचाओ किए तब जाकर पार्वती ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है, पार्वती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294 323 506 एसटी एससी का मामला पंजीबद्ध किया है।