हाइवा वाहन चालक से की मारपीट व गाली गलौच, थाना में हुआ मामला दर्ज
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थानांतर्गत हाईवा वाहन चालक द्वारा टायर पंचर होने पर अपने वाहन को खड़ा कर बनवाने लगा तभी वहां पहुंचे इब्राहिम वाह भगत एवं विजय साहू के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी जानकारी चालक के द्वारा अपने वाहन मालिक को दी गई वाहन मालिक ने थाने पहुंचकर लिखित में अमरकंटक पुलिस को शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
हाईवा वाहन के चालक परसा नायक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किए जाने की शिकायत मिलने पर अमरकंटक पुलिस के द्वारा इब्राहिम भगत एवं विजय साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 323 506 व 34 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी गई है वाहन चालक ने बताया कि वह बांधा साइड से बेल डूंगरी क्रेशर से गिट्टी लेकर आ रहा था तभी जैन मंदिर के पास हाईवा वाहन पंचायत होने के कारण वह वहां रुक गया और पंचर बनवा रहा था कि वहां वहां पर पहुंचे इब्राहिम भगत और विजय साहू गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि ठोकर मारकर भाग रहा है जबकि किसी प्रकार से उन्हें कोई ठोकर नहीं लगी।